बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जो लगातार विवादों में रही हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभी फिलहाल में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब दिया। कंगना रनौत ने रिपब्लिक टीवी से बातचीत के दौरान कहा, “मैं तो यहां मनाली में हूं, अगर मुंबई में होती तो कब का इन्होंने मुझे पंखे से लटका दिया होता? जब मैंने इनके खिलाफ पहली बार राज खोले थे? तब इन्होंने बहुत कोशिश की थी कि किसी तरह से मुझे जेल में डलवा दें या मरवा दे!.. तभी तो मैं आज सुशांत के लिए खड़ी हो पा रही हूं… अगर मैंने उस समय आवाज नहीं उठाई होती तो आज तो शायद इतना कुछ बताने को होता ही नहीं!..
मैं तो कितने सालों से बताती आ रही हूं कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालना चाहती हूं। क्यों निकाल लूं मैं, अपनी दुश्मनी? यह मैंने मणिकर्णिका रिलीज के बाद कहा था, मेरे लिए करो या मरो की स्थिति है। मैं क्यों मारूं? मैं मार कर निकलूंगी? मैं मरुंगी नहीं! कौन है वह लोग जो मुझसे कहते हैं कि तुम अपनी दुश्मनी निकाल रही हो? अगर मैं अपने दुश्मनों को खत्म न करूं तो वे मुझे खत्म कर देंगे। मैं तो अपने दुश्मनों को खत्म करुँगी।”
कंगना ने आगे कहा, “आप कौन होते हैं मुझे यह कहने वाले कि सुशांत केस में कंगना क्यों कूद रही है? मैं क्यों न कूदूँ? जब मुझे यह लोग जान से मारने की कोशिश कर रहे थे। मुझे घसीटा गया। मुझे पागल घोषित किया गया तो मैं क्यों न इसमें आऊं? ऐसे लोगों को मैं सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं कि अपना मुंह बंद रखिए। आप मुझे मेरे मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने से नहीं रोक सकते। यह मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है। मैं जहां चाहूं वहां काम कर सकती हूं। मैं जहां चाहूँ वहां जिंदा रह सकती हूं। किसी को हक नहीं है मुझे पागल घोषित करने का। तुम लोगों का हक नहीं है मुझे यह कहने का कि तुम चुप रहो !..इस में मत पड़ो!.. मेरी जिंदगी मेरी है, मुझे जीने का अधिकार है और यह सुशांत के बारे में है, लेकिन यह मेरे बारे में भी है। यह जान लीजिए और दोबारा यह मत बोलिएगा।”
#KanganaSpeaksToArnab to all those well wishers who want me to suffer silently, who ignored Sushant’s complains of bullying and harassment are telling me that it’s not about me, please Keep your mouth SHUT. https://t.co/VKESELzrEv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 29, 2020