यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कोरोना महामारी के बीच अपनी सरकार की उपलब्धियों को विपक्ष के सामने रखा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच उनकी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनका लाभ उन्हें मिला है। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के सांसद संजय सिंह पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा, ”हमने उत्तर प्रदेश के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, लेकिन दिल्ली का एक नमूना यहां आकर पूछता है कि हमने लोगों के लिए क्या किया? क्या रणनीति बनाई?” जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली और यूपी के आंकड़ों के साथ उदाहरण पेश किए और सांसद संजय सिंह पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने आगे कहा, ”आकंड़े देखूं, यूपी की आबादी आज के दिन है 23 करोड़ 78 लाख और यूपी के अंदर कुल केस हैं एक लाख बहत्तर हजार, कुल सक्रिय केस हैं 48000 और 2700 लोगों की मौत हुई है। यूपी में कुल टेस्ट 41 लाख 84 हजार टेस्ट हुए हैं। हमारे पास 10 लाख पर कुल 744 केस हैं। मृत्यु दर 1.6 फीसदी है जो देश के अंदर सबसे न्यूनतम है। दिल्ली में 274 लोगों की मौत प्रति 10 लाख पर हुई है। इसके बाजवूद दिल्ली का एक नमूना उत्तर प्रदेश में आता है औऱ यहां आकर कहता है कि उत्तर प्रदेश में कोविड के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बन पा रही है।”