उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार श्रमिकों की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास कर रही है। अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल पर अब तक पंजीकृत हो चुके कामगारों और केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को मिलेगी। इसके लिए श्रम विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट से जल्दी मंजूर कराने की तैयारी है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को साल में पांच लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की निःशुल्क सुविधा है। आयुष्मान भारत योजना से छूटे गरीबों-वंचितों को पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क कैशलेस इलाज कराने के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित कर रही है। उत्तर प्रदेश योगी सरकार का मानना है कि जिन लोगों का इलाज आयुष्मान योजना से नहीं हो पा रहा है उन्हें उत्तर प्रदेश की सरकार जन आयोग योजना का लाभ दे सकें।श्रमिकों का मुफ्त इलाज करा सकती है।