World Health Day 2020: जानिए क्या है विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस वर्ष मुख्य थीम और इस दिन से जुड़ी अन्य अहम बातें

0
773

आज 7 अप्रैल के दिन पूरी दुनिया में 70वां विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। जब कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरी दुनिया एकजुट होकर प्रयत्न कर रही है, ऐसे में इस दिन की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस संकट की घड़ी में सबसे बड़ा योगदान, स्वास्थ्य कर्मचारी, नर्सेस, मिडवाइव्स और डॉक्टर्स का रहा है। इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम ‘Support nurses and midwives’ रखी गई है, यानी की नर्सेस और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का समर्थम करें।

आज दुनिया का प्रत्येक नागरिक दिल से कोरोनावायरस संकट को दूर करने के लिए जुटे नर्सेस और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर ट्वीट कर कहा, “आप केवल अपने और अपने परिवार जनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना ही ना करें, बल्कि दिन-रात कोरोनावायरस के मरीजों की सेवा में जुटे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, नर्सेस और अन्य मेडीकल स्टाफ का भी दिल से आभार प्रकट करें।”

गौरतलब है कि सन 1950 में 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई थी। तभी से प्रत्येक वर्ष डबल्यूएचओ के स्थापना दिवस पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य कार्यालय स्वीट्ज़रलैंड के जिनेवा शहर में स्थित है। डबल्यूएचओ का मुख्य काम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उन्हें दूर करना है। इसके अलावा ये संगठन अन्य स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों को दूर करने का काम भी करता है। अभी तक इस संगठन ने स्मॉल चिकन पॉक्स को दूर करने में अपना सबसे अहम योगदान दिया है। फिलहाल डबल्यूएचओ एड्स, इबोला और टीबी जैसी बीमारियों को जड़ से दूर करने का प्रयत्न कर रहा है। इस सूचि में कोविड-19 का नाम भी शामिल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here