कोरोना के कारण प्रभावित हो रही है महिलाओं की सेक्स लाइफ, ताज़ा रिसर्च के बाद सामने आए चौंकाने वाले आकड़े

0
279

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके आगे का रास्ता किसी को भी साफ नज़र नहीं आ रहा है। यह महामारी लोगों के निजी जीवन को भी कई तरह से प्रभावित कर रही है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह पाया गया है कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान महिलाओं के अंदर यौन इच्छा में भारी वृद्धि हुई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर उनकी यौन जीवन (Sex life) की गुणवत्ता में कमी भी देखने को मिली है।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ गायनोकोलॉजी एंड ऑब्स्टेट्रिक्स (International Journal of Gynecology & Obstetrics) में छपी एक रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए है। इस अध्ययन में तुर्की की 58 महिलाओं को शामिल किया गया था, जिनसे उनकी सेक्स लाइफ को लेकर प्रश्न पूछे गए थे। रिसर्च में शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि इस महामारी के दौरान उन्होंने हफ्ते में 2.4 बार सेक्स किया है। जबकि इससे पहले यही महिलाएं 6-12 महीने में केवल 1.9 बार ही सेक्स किया करती थी।

अध्ययन में यह भी पाया गया है कि कोरोना संकट के दौरान महिलाओं ने फिलहाल माँ बनने का विचार भी टाल दिया है। इस महामारी से पहले 32.7 प्रतिशत महिलाएं प्रेग्नेंट होना चाहती थी, जिनकी संख्या घटकर मात्र 5.1 प्रतिशत रह गई है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी समस्याओं (Menstrual disorders) में भी इजाफा हुआ है। पहले केवल 12.1 प्रतिशत महिलाएं इस समस्या से जूझ रही थी, वहीं अब यह आँकड़ा बढ़कर 27.6 प्रतिशत तक पहुँच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here