राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने एक लंबित मामले में महेश भट्ट, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला को एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना (Yogita Bhayana) की शिकायत के बाद भेजा गया है। योगिता ने आईएमजी वेंचर्स (IMG Ventures) नाम की एक कंपनी पर आरोप लगाए थे कि यह कंपनी युवा लड़कियों को मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के नाम पर उनका यौन शोषण करती है और बाद में उन्हें ब्लेकमैल करती है।
मै नहीं चाहते हुए भी ये बोलने में शर्म आती हैं कि कैसे बॉलीवुड के नामचीन सितारे इस गोरखधंधे वाली कंपनी के लिए प्रोमोशन करते हैं।खुद देखिए और बताइए।मैं @NCWIndia और @sharmarekha से गुजारिश करूंगी को इसको संज्ञान में लेकर जल्दी करवाई करे।सारी रिपोर्ट और तथ्य मैं इनको दूंगी।पार्ट-1 pic.twitter.com/ggibwdznyp
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) July 15, 2020
खबरों के मुताबिक महेश भट्ट और कुछ अन्य स्टार्स इस कंपनी को प्रमोट करते हैं। इसी को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने इन हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है और इन्हें अपनी गवाही दर्ज कराने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इन सभी फिल्म स्टार्स को पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन ये सुनवाई वाले दिन उपस्थित नहीं हुए।
Issued a notice to @MaheshNBhatt @UrvashiRautela @eshagupta2811 @rannvijaysingha @Roymouni @princenarula88 for recording of witness statements on a complaint received from Ms @yogitabhayana, Founder @pariforindia, alleging sexual and mental assault on several
— Rekha Sharma (@sharmarekha) August 6, 2020
इसके अलावा सोनू सूद का नाम भी इस मामले में शामिल है। लेकिन सोनू सूद पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं, इसीलिए उन्हें दोबारा नोटिस नहीं भेजा गया है। आईएमजी वेंचर्स की कंपनी के अधिकारी सनी वर्मा पर आरोप है कि वह ऑडिशन के बहाने लड़कियों को अश्लील और नग्न तस्वीरें लाने के लिए कहते हैं। बाद में वह उन लड़कियों को यौन सम्बन्ध बनाने के लिए बाधित करते हैं और उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैं।