सुशांत के पिता के वकील ने क्यों कहा कंगना चला रही हैं अपना एजेंडा

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सुशांत के केस के बहाने एक्ट्रेस चला रही हैं अपना एजेंडा।

0
372

सुशांत सिंह राजपूत का केस अब सीबीआई को सौंप दिया गया है और इस बात की खुशी बॉलीवुड की क्वीन कंगना जता चुकी हैं। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर निशाना साधा है। सुशांत के पिता के वकील ने अपने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि कंगना अपना एजेंडा चला रही हैं जबकि सुशांत के पिता द्वारा दर्ज की गई FIR में कहीं पर भी बॉलीवुड का या उनसे जुड़े किसी का भी नाम नहीं है। सुशांत के वकील ने यह भी कहा कि कंगना बहुत सारे सही मुद्दे भी केस में ला रही हैं मगर वह अपना भी एजेंडा चला रही हैं।

हम आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया और उनके परिवार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी लेकिन सुशांत के पिता ने बॉलीवुड में किसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन सुशांत की मौत के बाद से कंगना बॉलीवुड पर निशाना साध रही है। उन्होंने सबसे पहले करण जौहर और बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया और कहा कि सुशांत की हत्या भी की गई है, लेकिन सुशांत का परिवार और अब उनके वकील इस बात को गलत बता रहे हैं।

हम आपको बता दें कि कंगना सुशांत के मौत के बाद से ही ट्विटर पर बॉलीवुड स्टार्स को निशाना साध रही हैं। उन्होंने सबसे पहले करण जौहर फिर बॉलीवुड के कई स्टार्स को ट्विटर के जरिए निशाना साधा। कुछ दिन पहले उन्होंने दीपिका पदुकोण को इशारों-इशारों में डिप्रेशन का धंधा चलाने वाली कहा था। इसके साथ ही कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान के अफेयर के बारे में भी कंगना ने ट्वीट किया था लेकिन बॉलीवुड से कोई भी कंगना के आरोपों का कोई जवाब नहीं दे रहा है और अब तो कंगना खुद ट्वीटर पर आ गई हैं।, पहले कंगना का ट्विटर अकाउंट उनकी टीम हैंडल करती थी लेकिन अब खुद कंगना अपना ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here