वैक्सीनेशन से पहले WHO की बड़ी चेतावनी, ज्यादा कठिन हो सकता है कोरोना का दूसरा साल

एक तरफ भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने वाला है। स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन अधिकतम शहरों में पहुंच चुकी है। उसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन नई दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना का दूसरा साल पहले की अपेक्षा ज्यादा कठिन हो सकता है।

0
351

कई देशों में कोरोना की वैक्सीन पर कार्य हो रहा है कई देशों में कोरोना की वैक्सीन बन चुकी है और टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने वाला है भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा बयान आया है विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का दूसरा साल पहले की अपेक्षा ज्यादा कठिन हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान का कहना है कोरोनावायरस महामारी का दूसरा वर्ष ट्रांसमिशन डायनेमिक्स पर पहले की तुलना में अधिक कठिन हो सकता है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, “हम अब एक से दूसरे वर्ष में जा रहे हैं, यह ट्रांसमिशन डायनामिक्स तथा कुछ मुद्दों को देखते हुए कठिन हो सकता है। “हम आपको बता दें कोवैक्सिन देश के 11 शहरों में पहुंच गई है। 16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा। भारत बायोटेक ने एक बयान में बताया है कि बुधवार की सुबह तक उसकी वैक्सीन 11 शहरों तक पहुंच चुकी है, जिन शहरों में यह वैक्सीन पहुंची है उनमें गणवरम, गुवाहाटी,पटना,दिल्ली,कुरुक्षेत्र बेंगलुरु,पुणे,भुवनेश्वर,जयपुर,चेन्नई तथा लखनऊ शामिल है। जिन शहरों में यह वैक्सीन नहीं पहुंची है, वहां आज रात तक पहुंच सकती है। भारत बायोटेक ने भारत सरकार को 16.5 लाख कोरोना की वैक्सीन दान की गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here