पश्चिम बंगाल में भाजपा के जीतने पर कौन होगा मुख्यमंत्री? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया यह जवाब

पश्चिम बंगाल में लगातार भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा सकता है। ऐसे में लगातार यह सवाल उठ रहा है कि अगर भाजपा जीतती है तो पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल में किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी राय साफ कर दी है।

0
408
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला तेज हो चुका है। राजनीति को जानने वाले बहुत सारे लोग यह मानते हैं यह पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है। पश्चिम बंगाल में लगातार जो लोकतंत्र की हत्या हो रही है, उसे लेकर वहां की जनता अब मन बना चुकी है कि सत्ता को परिवर्तित करना है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी यह दावा किया है कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी। लेकिन एचपी सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है यदि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पार्टी की ओर से किस व्यक्ति को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? यह सवाल लगाकर पश्चिम बंगाल के राजनेता पत्रकार और बुद्धिजीवी पूछ रहे हैं। इस सवाल का जबाब भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने दे दिया है।

कोलकाता में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान शाह ने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से बात रखी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऊपर से अब से कुछ वर्षों में सांप्रदायिक होने का टैग हट जाएगा। बंगाल चुनाव में दूसरे स्थान के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और मौलवी अब्बासुद्दीन सिद्दीकी गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पद के लिए सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”मैंने 25 बार कहा है कि अगला मुख्यमंत्री बंगाल की मिट्टी का ही होगा। अगर ममता बनर्जी बाहरी मुद्दे पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश करती हैं तो मुझे कहना होगा कि वह बंगालियों को नहीं जानती हैं। हमारी पार्टी के संसदीय बोर्ड ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय नहीं किया है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”हमारी पार्टी की एक पूरी टीम इस पर काम कर रही है। बहुत सारे प्रतिष्ठित लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यदि आप अपने चारों ओर देखते हैं तो आपको अगली कैबिनेट दिखाई दे सकती है। मुझे नहीं लगता कि ममता बनर्जी ओवरहाइप्ड नेता हैं। वह एक बड़ी नेता हैं, जो दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, लेकिन वह विफल रहीं और लोगों को अब महसूस होने लगा है।” यह पूछे जाने पर कि क्या ममता बनर्जी अभी राष्ट्रीय राजनीति में अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं? अमित शाह ने कहा कि मैं इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहता। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मोदी जी के करीब आने वाला कोई नेता नहीं है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”बीजेपी धर्म-आधारित राजनीति में विश्वास नहीं करती है। हम संविधान का पालन करते हैं। सभी नागरिक बराबर हैं। आप (मीडिया) बंगाल में 30 फीसदी अल्पसंख्यक वोटों पर गणना कर सकते हैं। हमारे लिए ये सभी बंगाली हैं। सांप्रदायिक होने का टैग हम पर इंदिरा गांधी के शासन के दौरान लगाया गया था। यह कुछ और वर्षों के लिए रहेगा और अंत में मिट जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here