पत्नी बीमार हुई तो ससुराल छोड़कर भागा पति, अचानक कॉल करके दिया, ” तलाक तलाक तलाक”

0
503

देश में तीन तलाक को निषेध करने वाला कानून आ चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी ये कानूनी हरकत देश के कई हिस्सों में खुलेआम हो रही है। राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को फोन कॉल से ही तलाक दे दिया।पहाड़ी थाना इलाके के तहत सतबाड़ी गांव की रहने वाली अकीला का निकाह तीन साल पहले शाहिद के साथ हुआ। शाहिद गोपालगढ़ थाने के तहत पीरूका गांव का रहने वाला है।अकीला के परिवार वालों ने साहित्य घरवालों पर आरोप लगाया है कि वे लोग अकीला के साथ मारपीट करते थे। भरतपुर के एएसपी राजेंद्र वर्मा ने तीन तलाक का केस दर्ज होने की पुष्टि की है. वर्मा ने कहा है ,”पहाड़ी थाने में एक ट्रिपल तलाक का केस दर्ज हुआ है। पुलिस की जांच जारी है।जो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी होगी वो अमल में लाई जाएगी।”

आपको बता दें मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत तीन बार तालक, तलाक, तलाक बोलना अपराध माना गया है। लिखित, मेल, एसएमएस, वॉट्सऐप या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक चैट के माध्यम से तीन तालक देना अब गैरकानूनी होगा।इस कानून के तहत दर्ज मामलों में दोषी पाए जाने पर तीन साल तक सजा का प्रावधान है, साथ ही पीड़ित महिला और अपने और आश्रित बच्चों के लिए पति से मेन्टीनेंस लेने की भी हक़दार बन चुकी है।अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद यूपी में कुल 1,434 एफआईआर हुई हैं, 265 गिरफ्तारियां हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here