विपक्ष पर बरसे वीके सिंह, बोले “खुले में जूते मारने चाहिए”

पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था यह बात अब खुद पाकिस्तान ने स्वीकार कर ली है और भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा गाजियाबाद से सांसद वी के सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार पर पुलवामा हमले का आरोप लगाने वाले लोगों पर खुले में जूते मारने चाहिए।

0
390

पाकिस्तान के इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने यह बात कबूल कर ली है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है। इसका श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई को जाता है। इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वाले लोगों पर भाजपा सांसद और पूर्व आर्मी चीफ बीके सिंह ने जोरदार हमला बोला है। पाकिस्तान के कुबूल नामे के बाद बीके सिंह ने कहा है, “यह कहना कि सरकार नहीं हमला कराया होगा और इसलिए इससे पहले भी बड़ी पार्टी ने एक भगवा आतंक की बात कही थी। एक उसका बड़ा रूप बनाना चाहा। ऐसे लोगों के ऊपर जनता को जरा भी यकीन नहीं करना चाहिए बल्कि मैं तो यह कहता हूं कि इनको खुले में जूते लगाने चाहिए।”

14 फरवरी 2019 को जब पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था तो विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा था, “पुलवामा हमले के पीछे मोदी सरकार का हाथ है। क्योंकि वह चुनाव जीतना चाहते थे फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत को अनुरोध करना चाहिए कि बालाकोट हमलों में नुकसान के सबूत की जांच और खुलासा करने के लिए एक संयुक्त राष्ट्र समिति का गठन किया जाए।”

Image Source: Tweeted by @Gen_VKSingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here