मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को कहा है, “मथुरा के मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!” राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “जिस तरह उन्होंने नमाज पढ़ी उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके पीछे उनकी शैतानी मंशा उजागर होती है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया, “राज्य की तरक्की को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। इसीलिए माहौल खराब करने के लिए इस में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।” मंत्री ने आरोप लगाया है, “तरक्की के रास्ते में रुकावट डालने के लिए हिंदू और मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करते हैं।”
हम आपको बता दें मथुरा में कुछ दिनों पहले ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके मित्र ने नंद गांव के नंद भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। अब इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंदिर में एक सेवायत की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी फैजल उसके मुस्लिम मित्र तथा दो हिंदू साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने, समाज में ऐसा भय पैदा करने जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो तथा उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। निश्चित रूप से यह ऐसा कार्य करने वाले को माफ नहीं किया जा सकता यदि किसी और धर्म स्थल में जाकर कोई और धर्म स्थल का व्यक्ति अपनी अर्चना करता तो निश्चित रूप से दंगों की आग में जल सकता था। लेकिन हिंदू समाज के धर्म स्थानों को इस तरह से अपवित्र करना बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है।