दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में स्थित PFI के दफ्तर में यूपी STF ने छापेमारी की है। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है उन दोनों आरोपियों की पूछताछ के बाद यह कदम उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम के द्वारा उठाया गया है। जिन गिरफ्तार किया है उन आरोपियों का नाम अंसद बरुद्दीन तथा फिरोज खान है। सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों ने बताया है कि यह आरोपी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर धमाके करने वाले थे तथा उनके निशाने पर कई हिंदूवादी नेता भी थे। एसटीएफ के द्वारा की गई इस कार्रवाई में किसी अन्य को गिरफ्तार तो नहीं किया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि लखनऊ में पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के द्वारा दिए गए बयानों के कारण अब अन्य राज्यों से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा भी करतीं हैं। एसटीएफ की तरफ से यह कार्रवाई हाथरस में दंगा भड़काने के लिए हुई टेरर फंडिंग के मामले में की गई है। छापे के दौरान पुलिस ने पैंफलेट्स, प्लेकार्ड, सीडी और पैनड्राइव जब्त की।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी एसटीएफ की तरफ से यह कार्रवाई दिल्ली में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा और हाथरस में दंगे की साजिश से जुड़े आरोपी रउफ शरीफ से पूछताछ के बाद की गई। रउफ शरीफ पीएफआई के स्टूडेंट विंग का अध्यक्ष है।