कोरोना संक्रमण के बीच लंबे समय के इंतजार के बाद आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। आज दोपहर 12:00 बजे हाई स्कूल तथा इंटर के परीक्षार्थियों के परीक्षा के अंक आज सामने आ गए। वास्तव में कुछ अंकों के परिणाम से यह तो ज्ञात नहीं होता कि किसी व्यक्ति के भीतर कितनी प्रतिभा है लेकिन फ़िर भी समाज द्वारा निर्मित इस व्यवस्था का आज परिणाम घोषित हुआ है। आज उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटर के बच्चों का रिजल्ट घोषित किया गया। डॉक्टर रमेश चंद शर्मा ने कहा कि इस बार हाईस्कूल का इंटर का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा अच्छा गया है। इस बार उत्तर प्रदेश हाई स्कूल में लगभग 83.31% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा इंटर में 74.63 % विद्यार्थी पास हुए हैं।
अध्यापक बन देश की सेवा करना चाहती हैं हाई स्कूल टॉपर ‘रिया’
हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश को टॉप करने वाली रिया जैन भविष्य में अंग्रेजी के अध्यापक बनना चाहती हैं। रिया ने कठिन परिश्रम और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ हाई स्कूल में 96.67 %अंक प्राप्त किया है। उनके पिता और माता चुनरी तथा वेडिंग दुपट्टा बनाने का कार्य करते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु पूरे देश का नाम रोशन किया है। रिया ने अपने इन अंको का श्रेय अपने पिता भारत भूषण तथा अपनी मां कविता जैन को दिया। रिया जैन ने 600 अंकों में से 580 अंक प्राप्त किए।
और पढ़ें: अब टीवी से पढ़ाई पूरी करेंगे उत्तर प्रदेश के छात्र, योगी सरकार का अनूठा कदम
आईएएस बनने का सपना देखने वाले “अनुराग” ने किया इंटर टॉप
बागपत जिले के बड़ौत में स्थित श्री राम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले अनुराग मलिक ने इस बार इंटर टॉप कर अपने प्रदेश और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक मिले हैं। अनुराग से पूछा गया कि भविष्य में क्या बनना चाहते हैं तो उन्होंने बताया कि मैं भविष्य में आईएएस बनकर राष्ट्र की सेवा करना चाहता हूँ। उन्होंने दसवीं कक्षा में भी 92% अंकों के साथ अपना जिला टॉप किया था। अनुराग की माता पारुल और अनुराग के पिता प्रमोद मलिक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। अनुराग कठिन परिश्रम के उत्तर प्रदेश बोर्ड को टॉप करके बताया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता कर्म से महान होता है।