केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साधा कांग्रेस पार्टी पर निशाना, इंटरव्यू के दौरान कहीं बड़ी बातें

भारत की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद टीवी को दिए हुए एक इंटरव्यू में भारतीय राजनीति से जुड़ी हुई कई बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत में एक ऐसा भी परिवार है जो किसी अन्य व्यक्ति को भारत का शासक बनते हुए नहीं देख सकता।

0
514
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद टीवी को दिए हुए अपने एक साक्षात्कार में भारतीय राजनीति से जुड़े हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। यहां पर उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत का एक राजनीतिक परिवार किसी अन्य व्यक्ति को भारत का शासक नहीं बनने देता। संसद टीवी को दिए गए साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय राजनीति में कुछ लोगो की मानसिकता रही है कि उनका परिवार ही श्रेष्ठ है, उनका परिवार ही शासन कर सकता है। इसीलिए उन्हें तब परेशानी हुई जब एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई। शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के लिए होता है, अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें भी एसपीजी सुरक्षा मिलेगी। हम विपक्ष में होंगे तो आम आदमी की तरह रहेंगे।

शाह ने कहा कि कोई भी फैसला वह लेते जरूर हैं लेकिन सबको सुनने के बाद। उन्होंने कहा, कभी-कभी तो हमें भी लगने लगता है कि इतना विचार क्यों, लेकिन वह सुनते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि कांग्रेस अभी भी अपनी पीठ थपथपाती है कि 60 हजार करोड़ के किसानों के ऋण माफ कर दिए। लेकिन वह पैसे किसी किसान के पास गए। वह तो बैंक में ही पड़े रहे। जबकि मोदी शासन में अब तक डेढ़ लाख करोड़ किसानों के खाते में जा चुके हैं।

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा मोदी सरकार में वही फैसले लिए जाते हैं जो देश के हित में हो। नोटबंदी, जीएसटी, अनुच्छेद 370.। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का शुरू से मंत्र रहा है कि देश बनाने के लिए सरकार चलाना है न कि सरकार चलाने के लिए सरकार बनाना है। कोई नीति चुनाव जीतने के लिए लिहाज से नहीं बनाई जाती है। जबकि कांग्रेस काल में सरकार चलाने के लिए सरकार बनाई जाती थी।

वामपंथी दलों पर भी साधा निशाना

वामपंथी दलों निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वामदलों पर भी प्रहार किया और कहा कि उनके लिए गरीब सत्ता में बने रहने का हथियार थे। वह गरीबों की निराशा को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते थे। जबकि भाजपा शासन में गरीबों के उत्थान के लिए काम हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here