झारखंड के गोड्डा से पहली बार दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, जानिए क्या होगा टाइम टेबल

झारखंड के गोड्डा शहर को भारतीय रेल के द्वारा बड़ी सौगात दी गई है।8 अप्रैल को गोड्डा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

0
529

झारखंड के गोड्डा शहर को भारतीय रेलवे के द्वारा बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। गोंडा शहर को भारतीय रेलवे के द्वारा जो सबसे पहली ट्रेन मिली है उसका नाम है हमसफर एक्सप्रेस। गोंडा शहर को लगातार कई वर्षों से रेलवे के नक्शे पर लाने का प्रयास हुआ लेकिन वह कई बार राजनीतिक व्यवस्था के कारण असफल हो गया। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आई भाजपा सरकार के कारण इस शहर के स्टेशन का विकास संभव हो पाया है। आपको बता दें 8 अप्रैल को गोड्डा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस को रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इस ट्रेन की बुकिंग सुबह 7:00 से 8:00 बजे से ही शुरू हो चुकी है और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भी तैयार की जा चुकी हैं।

रेल मंत्री पीयूष गोयल कल गुरुवार (8 अप्रैल) को दोपहर 3 बजे हमसफर एक्सप्रेस (02307) को हरी झंडी दिखाकर गोड्डा से नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन अगले दिन यानी 9 अप्रैल को दोपहर 3:20 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन गोड्डा से नई दिल्ली के बीच की दूरी को 24 घंटे 20 मिनट में पूरा करेगी।गोड्डा से ट्रेन सेवा शुरू करने के पीछे गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा योगदान है. सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि गोड्डा को रेल पटरियों से जोड़ने के लिए वे वर्ष 2012 से लगातार प्रयास करते रहे हैं। 2021 में आकर उनका प्रयास सफल हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here