कानपुर और लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में लगाई जाएगी कल 18 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली जिलों में कल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन जिलों के अलावा जो जिले बचेंगे उनमें किसी और दिन वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू होगा।

0
391
सांकेतिक चित्र

उत्तर प्रदेश के 7 प्रमुख जिलों में 1 मई को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल से शुरू हो रहे 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन में अभी फिलहाल 7 जिले ही शामिल होंगे। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं, जहां 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू होगा। बाकी जिलों को वैक्सीनेशन में बाद में शामिल किया जाएगा। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि जिन शहरों में कोरोना केसों की संख्या 9 हज़ार से ऊपर है वहीं कल से वैक्सीनेशन होगा। कल तीसरे चरण के तहत सिर्फ 7 जिलों में वैक्सीनेशन शुरू होगा, बाकी जिलों में शुरू होगा यथावत चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 1 करोड़ 23 लाख 82 हज़ार 938 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

इस तरह कराएँ रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर शुरू होगा। वैक्सीनेशन के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि वॉक-इन वैक्सीनेश नहीं होगा। CoWIN प्लेटफॉर्म और Aarogya Setu App पर रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन चेक करें।

कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं। वहां अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुलेगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी मसलन नाम, जन्म तिथि वगैरह भरनी होगी।वहीं रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डिटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here