कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर हाल ही में एक स्टडी सामने आई है, जिसके मुताबिक मानव के मल में कोरोनावायरस पाँच हफ्तों तक ज़िन्दा रह सकता है। ऐसे में टॉयलेट (Toilet) इस्तेमाल करते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेषज्ञों के मुताबिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद जब भी आप फ्लश करें तो हमेशा टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद करके ही फ्लश का उपयोग करें। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।
जर्नल ‘फिजिक्स ऑफ फ्लूड्स’ (Physics of fluids) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लश करने के दौरान पानी के बहाव और प्रेशर से कोरोना वायरस तीन फीट (यानी 1 मीटर) तक ऊपर उठ सकते हैं। ऐसे में यदि आप ढक्कन बंद करके फ्लश करते हैं तो इससे होने वाले खतरे को 80 फीसदी तक टाला जा सकता है। साथ ही फ्लश करने के दौरान टॉयलेट सीट से कुछ दूरी बनाकर ही खड़े हों। सार्वजनिक जगह जैसे बैंक और मॉल्स के टॉयलेट इस्तेमाल करने के दौरान आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
और पढ़ें: चीन ने छुपाया कोरोना संक्रमण का राज, दिसंबर 2019 से नहीं अगस्त 2019 में फैला कोरोनावायरस!
जब भी कोई व्यक्ति टॉयलेट से बाहर आए तो उसके कम से कम दो मिनट के बाद ही टॉयलेट में एंट्री ले। इसके अलावा टॉयलेट यूज़ करने के दौरान बेवजह नल या फिर जेट को ना छूएं। जरूरत पड़ने पर हाथ में टिशू पेपर लेकर ही किसी भी चीज को छूएं। साथ ही टॉयलेट को दिन में एक बार कम से कम अच्छे से सैनिटाइज़ भी अवश्य करें।