सीबीआई ने मुंबई पहुँचते ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच शुरू कर दी है और इस दौरान मुंबई पुलिस ने अपनी कार्रवाई के जरूरी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता सुरजीत सिंह राठौर ने इस सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार उनके करीबी दोस्त संदीप सिंह को बताया है। सुरजीत ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में संदीप सिंह को इस पूरी वारदाद का मास्टरमाइंड बताया है।
सुरजीत ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद जब उनके शव को अस्पताल ले जा रहे थे तो एंबूलेंस से बॉडी उतारने के बाद संदीप ने एक पुलिसकर्मी को थम्सअप का इशारा किया था। सुरजीत ने यह भी कहा कि संदीप ने वहाँ मौजूद अधिकारियों से कहकर उन्हें अस्पताल से बाहर निकलवा दिया था। इसके अलावा सुरजीत ने कहा कि सुशांत के शव को कपूर अस्पताल ले जाने का प्लान भी संदीप ने ही बनाया था, जबकि भाभा अस्पताल सुशांत के घर से ज्यादा नज़दीक था।
सुरजीत सिंह राठौर ने रिया चक्रवर्ती पर भी इस प्लान में शामिल होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे रिया शवग्रह पहुँची और सुशांत का चेहरा देखने की मांग की। वे रिया को अंदर लेकर चले गए। सुरजीत ने बताया कि वे करीब 5 से 7 मिनट तक अंदर रूके और सुशांत का शव देखने के बाद रिया ने कहा- सॉरी बाबू। सुरजीत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें हैरानी इस बात की हुई कि रिया किस बात के लिए सुशांत से माफी मांग रही हैं।
Huge scoop on Times Now: Rhea live-in girl was in R.C Cooper Hospital for 45 minutes when post mortem was going on. Was she inside the room when the post mortem was going on and was tampering evidence? She should be nicknamed femme fatale
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 20, 2020
सुरजीत के अलावा बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एक ट्वीट कर रिया चक्रवर्ती को घेरा है। स्वामी का कहना है कि सुशांत के पोस्टमोर्टम के दौरान रिया 45 मिनट तक अंदर ही रही थी। क्या वह अंदर रहकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही थी। स्वामी इससे पहले भी कई बार सुशांत की मौत को लेकर ट्वीट कर चुके हैं।