T20 में बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे

T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। पीएनजी के खिलाफ उन्होंने इस मैच में बेहतरीन पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 46 रन बनाकर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। इस पारी को मिलाकर उनके 675 रन हो गए हैं जबकि रोहित शर्मा का स्कोर 673 रनों का है।

0
287

T20 वर्ल्ड कप में लगातार रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी है। विश्व के बेहतरीन क्रिकेटर इस वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप में इस बार बांग्लादेश के क्रिकेटर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है। दरअसल आपको बता दें कि गुरुवार को पीएनजी के खिलाफ खेलते हुए बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए हैं। इस मैच में कप्तान महमुदुल्लाह ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि शाकिब अल हसन ने 46 रन की पारी खेली। इसी के साथ ऑलराउंडर शाकिब के नाम एक नया रिकॉर्ड भी हो गया।

पीएनजी के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला और टीम के लिए 46 अहम रन की पारी खेली। कप्तान की ओर से इस मैच में 28 गेंदों पर 50 रन बनाए गए। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन के कारण शाकिब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। और सातवें नंबर पर भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम आ चुका है।

सबसे ज्यादा T20 विश्व कप रन

  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने- 1016
  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल- 920
  • श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान- 898
  • भारतीय टीम के कप्तान कप्तान विराट कोहली- 777
  • साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स- 717
  • बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब- 675
  • भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा- 673

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here