अक्षय कुमार द्वारा सांवले रंग का मजाक उड़ाने पर डिप्रेशन में चली गई थी ये अभिनेत्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार उनके सांवले रंग का बहुत मजाक बनाया करते थे। उनके मजाक के कारण कई बार वह डिप्रेशन में भी जा चुकी हैं।

0
758

इन दिनों हर जगह रंगभेद और डिप्रेशन को लेकर खुलकर चर्चाएं हो रही हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। इसी बीच भारतीय फिल्म अभिनेत्री शांतिप्रिया (Shantipriya) ने बताया कि वह भी रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने अपनी निजी ज़िन्दगी से संबंधित कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान उनका बेहद मजाक उड़ाया करते थे, जिस कारण वह डिप्रेशन में चली गईं थी।

अक्षय कुमार और शांतिप्रिया ने पहली बार 1991 में आई फिल्म सौगंध (Saugandh) में काम किया था। इसके बाद फिल्म इक्के पे इक्का (Ikke pe Ikka) में भी इन दोनों की जोड़ी नज़र आई। शांतिप्रिया ने बताया कि जब वह सेट पर जातीं तो उनसे पूछा जाता था कि उनका मेकअप किसने किया है। वह बताती थी कि उन्होंने अपना मेकअप खुद किया है और इस बात पर सभी लोग मजाक बनाते। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अपने सांवले रंग के कारण कई बार वह शर्मिंदा हुई हैं।

और पढ़ें: इस बात को लेकर भड़के अक्षय कुमार, कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सेट पर सभी लोगों के सामने उनका मजाक बनाते हुए कहते थे कि इसके घुटने कितने काले हैं। वे बोलते थे कि स्टॉकिंग के अंदर भी मेरे काले घुटने नज़र आते हैं। उस समय सेट पर 100 से भी अधिक लोग मौजूद हुआ करते थे। घर लौटकर वह माँ के पास बैठकर घंटो तक रोती थी। इसी बात को लेकर कई बार वह डिप्रेशन का शिकार भी हुई।

हालांकि शांतिप्रिया ने यह भी कहा कि अक्षय केवल मजाक में ऐसा कहा करते थे, उन्हें तकलीफ या दुख देने के लिए वे ऐसा नहीं करते थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय और वह अब भी अच्छे दोस्त हैं। आपको बता दे बिगबॉस सीजन 14 (Biggboss 14 candidate) में शांतिप्रिया नज़र आ सकती हैं और इस कारण भी वह इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here