जींद के सिविल अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन ले गए चोर, 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हुई चोरी

हरियाणा के जींद सेकोरोना की वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है इस चोरी में 1270 कोविशील्ड और 440 को वैक्सीन को चुरा लिया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार की कुछ फाइलें भी गायब हैं।

0
293

देश एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है लोगों को बचाने का राज्य सरकारें और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ मानवता के दुश्मन ऐसे भी हैं जो दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज कर रहे हैं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जो निश्चित रूप से मनुष्यता को शर्मसार करने वाला है। बताया जा रहा है हरियाणा के जींद के सिविल अस्पताल से कोरोना की वैक्सीन चोरी हो गई हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 1270 कोवीशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, चोरों ने ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। चोरी के बाद अब जींद में एक भी वैक्सीन नहीं बची है।

जींद में कोरोना के कारण हालात बुरे होते जा रहे हैं। सामान्य अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है।पिछले 21 दिनों में 38 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को यहां पर 7 लोगों की मौत हुई और 291 नए मामले सामने आए। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार को सात लोगों की मौत हुई है। सभी का कोरोना गाइडनलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार करवा दिया गया। जिले में कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हर दूसरा मरीज पॉजिटिव आने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here