ये 2 टीम में पहुंच सकती है T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में, सुनील गावस्कर ने बताई वजह

ICC T20 World Cup 2021 को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने उन दो टीमों का नाम बताया है जो T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच सकती हैं। इसके साथ उन्होंने इनकी जीत की वजह का भी खुलासा किया है।

0
238

ICC T20 World Cup 2021 में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों ने दो मैच खेल कर बेहतरीन इसको बनाते हुए मजबूती के साथ खुद को अंक तालिका में स्थापित कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी जीत के अंतर ने दोनों टीमों के नेट रनरेट को भी अच्छी स्थिति में ला दिया है। वर्तमान समय में बनी स्थिति को देखें तो इस समय यह दोनों टीमें ही काफी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि अभी काफी मुकाबले होने बाकी है भारत भी इन दोनों नामों के साथ शामिल हो सकता है। क्योंकि अभी तक इंडिया ने केवल एक ही मैच खेला है। हालांकि अभी पाकिस्तान को अफगानिस्तान का भी सामना करना है अफगानिस्तान के स्पिनरों का तोड़ निकालना बेहद ही मुश्किल है। हालांकि अफगानिस्तान को आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करना होगा। पाकिस्तान भी जानता है कि अफगानिस्तान के बॉलर्स और ओपनर्स का सामना करना सरल नहीं होगा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने दी सलाह

आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को कई सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि हालांकि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। लेकिन दो स्थानों पर गौर किया जा सकता है। ये दो पोजीशन हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की हैं। गावस्कर ने इसके साथ ही ये भी कहा है कि इससे न्यूजीलैंड को लग सकता है कि भारत घबरा रहा है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि ,’अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी। इशान किशन शानदार फॉर्म में हैं इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें पांड्या से आगे मानूंगा। और शायद आप भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन इसके अलावा आप अधिक बदलाव करते हैं तो आप विपक्षी टीम को दिखाएंगे कि आप घबरा रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here