किसानों के मंच के पास लटकी मिली लाश, एक हाथ काट कर बैरिकेट से लटकाया

किसानों के बड़े आंदोलनस्थलों में से एक सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के मंच के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उसका एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया।

0
460

अभी लखीमपुर की घटना शांत भी नहीं हुई थी इस सिंधु बॉर्डर से एक ऐसी खबर आई है। जिसमें किसानों के इस आंदोलन की पोल खोल दी है। दर्शन बताया जा रहा है किसानों के आंदोलन का सबसे बड़ा स्थल सिंधु बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि उसका एक हाथ काट कर उसके शव को बेरीकेड से लटका दिया गया है। हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुंडली एरिया में कथित तौर पर निहंगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक का एक हाथ भी काट दिया गया। कहा जा रहा है कि निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप पर उस युवक की हत्या कर दी थी। युवक की बेरहमी से हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है।

सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ-पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here