कांग्रेस के बड़े नेता ने कांग्रेस को ही दे दी नसीहत, बोले, “बीजेपी की तरह बनने की कोशिश ना करें नहीं तो हो जाएंगे जीरो”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी लाइट बनने का खतरा नहीं उठा सकती! क्योंकि इसके आगे कांग्रेस जीरो होने का खतरा है। थरूर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक संदेश को कमजोर रूप में पेश नहीं कर रही है उनकी पार्टी के भीतर भारतीय धर्मनिरपेक्षता की भावना अच्छी तरह से भरी हुई है।

0
289

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सांसद शशि थरूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “उनकी पार्टी कांग्रेस बीजेपी लाइट बनने का खतरा नहीं उठा सकती। क्योंकि इससे उसके कांग्रेस जीरो होने का खतरा बना रहेगा।” पार्टी पर सॉफ्ट हिंदुत्व पर आरोप लगने के बाद जब उनसे सवाल किया गया तो शशि थरूर ने कहा, “मैं लंबे समय से यह कहता आया हूं कि पेप्सी लाइट की तरह बीजेपी लाइट बनाने के किसी भी प्रयास का परिणाम कोक जीरो की तरह कांग्रेस जीरो हो जाएगा। कांग्रेस किसी भी रूप और आकार में बीजेपी की तरह नहीं है और हमें ऐसे किसी का भी कमजोर रूप बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए। जो कि हम नहीं हैं मेरे विचार से हमेशा कर भी नहीं रहे हैं!”

शशि थरूर ने कहा, “भारत में धर्मनिरपेक्षता एक सिद्धांत और प्रैक्टिस के रूप में खतरे में है लेकिन मैं इसके शीघ्रपतन के रूप में नहीं देख रहा। भारत अपनेआप में सहिष्णुता और बहुलवाद का प्रतीक है और मैं नहीं मानता कि नफरत की ताकत हमारे मौलिक धर्मनिरपेक्षता को स्थाई रूप से दूर कर सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ दल धर्मनिरपेक्ष शब्द को संविधान से हटाने का प्रयास कर सकता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि घृणा फैलाने वाली ताकतें देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र को नहीं बदल सकती। हालांकि शशि थरूर ने लोगों को आगाह किया है कि लोगों को उसके प्रति सजग रहना होगा और जहां कहीं भी ऐसे प्रतिगामी विचार आए हैं। उनका विरोध करता रहना चाहिए। धर्मनिरपेक्षता महज एक शब्द नहीं है और यदि सरकारें शब्द को हटा भी देगी तो भी संविधान अपने मूल स्वरूप की वजह से धर्मनिरपेक्ष बना रहेगा।

Image Source: Tweeted @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here