कश्मीर के सोपोर में हुआ आतंकी हमला, 2 बीडीसी सदस्य गंभीर रूप से हुए घायल

कश्मीर के सोपोर में आज का आतंकी हमला हुआ है जिसमें 2 बीडीसी सदस्यों सहित पीएसओ घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हमले के उपरांत आतंकवादी काउंसलरों पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे।

0
307
सांकेतिक चित्र

कश्मीर के सोपोर में आज एक आतंकी हमला हुआ जिसमें दो बीसीडी सदस्यों सहित पीएसओ घायल हो गए। अंतिम समाचार मिलने तक आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल पीएसओ मुश्ताक अहमद और काउंसलर रियाज अहमद शहीद हो गए हैं। जबकि अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है सोमवार दोपहर को कश्मीर के सोपोर में काउंसलरों की एक बैठक हो रही थी। इस बैठक के दौरान ही आतंकवादियों के द्वारा एक हमला किया गया। हमले के उपरांत आतंकी कौन से लोगों पर गोली चलाने के पश्चात भागने में सफल हुए।हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के एक पीएसओ ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब देने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों की फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आसपास के लोगों तथा पुलिस के जवानों ने घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की व्यवस्था कराई।आतंकियों के इस हमले में एक काउंसलर रियाज अहमद और पुलिस का पीएसओ मुश्ताक अहमद शहीद हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक काउंसलर शमसुद्दीन को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।कश्मीर जोन के आइजी विजय कुमार का कहना है कि सोपोर में काउंसलरों पर हुए इस आतंकी हमले में पुलिस का एकजवान और एक काउंसलर शहीद हो गया है जबकि एक अन्य काउंसलर घायल हुआ है। उसका इलाज जारी है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here