तेजस्वी ने की चुनावी घोषणा, हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे, 50 हजार पुलिस वालों की भी होगी भर्ती

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करेंगे।

0
447

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और अब सत्ता और विपक्ष अपने अपने हिसाब से बिहार की जनता को अपनी तरफ करने में लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी घोषणा करते हुए कहा है कि यदि हमारी सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला करेंगे। साथ ही 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती भी करेंगे। तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा बिहार युवाओं का राज्य है जहां 60% युवा हैं, लेकिन युवाओं का सबसे ज्यादा पलायन यही से होता है। यहां 46.6 फीसदी बेरोजगारी है, पिछले दिनों हमारी बेरोजगारी पोर्टल पर 9, 47, 924 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया 13, 11, 626 मिस कॉल आई। यहां हर बिहारी 47 लाख रुपए का कर्ज है। तेजस्वी ने कहा हम सरकारी और अस्थाई नौकरी देंगे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए 1000 लोगों पर एक डॉक्टर होगा इस हिसाब से हम 25000 डॉक्टरों की बहाली करेंगे।

राज्य में 3 चरणों में चुनाव होने हैं पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को, तीसरे चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उधर भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू गठबंधन ने अपनी तरफ से बिहार के वोटर्स को रिझाने की सारी तैयारियां कर ली हैं। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को नई सौगात देने का काम कर रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार ने यह तय कर दिया है कि बिहार में इंटरमीडिएट पास करने वाली बच्चियों को और ग्रेजुएट होने वाली बेटियों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Image Source: Tweeted by @ians_india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here