भारत के गृह मंत्री से मिले भाजयुमो के नए अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, बेंगलुरु में एनआईए के स्थायी विभाग की मांग

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु में एनआईए के स्थाई विभाग की मांग को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मिले। उनका कहना था कि बेंगलुरु फिलहाल आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है ऐसे में जांच एजेंसी ए आई एन के स्थाई विभाग की स्थापना करना अत्यंत आवश्यक है।

0
476

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। तेजस्वी सूर्या ने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के स्थाई विभाग की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु फिलहाल आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है ऐसे में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के स्थाई क्लब की स्थापना करना अत्यंत ही आवश्यक कदम है। तेजस्वी सूर्या ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमित शाह को एक पत्र भी सौंपा जिसमें बेंगलुरु में आतंकी गतिविधियों को लेकर बात कही गई। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु शहर में कई एनआईए गिरफ्तार और पर्दाफाश स्लीपर सेल के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी से आग्रह किया है कि वे बेंगलुरु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के स्थाई विभाग की स्थापना करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे जल्द स्थापित किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है और पार्टी के नए पदाधिकारियों का ऐलान किया है जिन लोगों को पार्टी में आगे बढ़ाया गया है उसमें से एक कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या है तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के विभिन्न संगठनों ने हाल ही में देश के 12 राज्यों में अपना आधार बना लिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश कर्नाटक और तमिलनाडु आदि में सुन्नी जिहादियों के संगठन के लोगों की मौजूदगी का पता लगाया है। एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि इस्लामिक स्टेट केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में अधिक सक्रिय हो चुके हैं।

Image Source: Tweeted by @Tejasvi_Surya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here