घर पर पढ़ने आए नाबालिग स्टूडेंट संग फरार हुई टीचर, रोज 4 घंटे पढ़ाती थी ट्यूशन

स्कूल टीचर पर अपने 17 साल के नाबालिग स्टूडेंट को घर से भगाने का आरोप लगाया गया है। नाबालिग के परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

0
488
प्रतीकात्मक चित्र

एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला हरियाणा के पानीपत से सामने आया है, जिसकी वजह से गुरु और शिष्य के रिश्ते शर्मसार हो गए हैं। दरअसल स्कूल टीचर पर अपने 17 साल के नाबालिग स्टूडेंट को घर से भगाने का आरोप लगाया गया है। नाबालिग के परिजनों ने महिला टीचर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। मगर पुलिस ने अपने बारे में बताया है कि महिला और स्टूडेंट पिछले 3 दिनों से घर से गायब है जिसके बाद नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस थाने में आकर महिला टीचर के ऊपर कई तरह के आरोप लगाया है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अपने बयान में बताया कि नाबालिग युवक के माता-पिता ने अपने शिकायत में कहा है कि उनका बेटा पिछले 2 साल से महिला टीचर के यहां जाकर चार-चार घंटे ट्यूशन पढ़ा करता था। वह स्कूल में पढ़ाई के दौरान महिला टीचर के संपर्क में आया था। वहीं से उन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर वह उनके घर पर जाकर पढ़ने लगा। इसके साथ परिवार ने यह भी बताया कि महिला टीचर शादीशुदा थी, लेकिन कुछ समय पहले उनका अपने पति से तलाक हो गया है और अब वह घर के पास ही अकेले फ्लेट लेकर रहती थी।

हम आपको बता दें परिवार के बयान के मुताबिक उन्हें कभी भी नाबालिग युवक और टीचर के रिश्ते पर संदेह नहीं हुआ था, लेकिन अचानक 29 मई को नाबालिग टीचर से ट्यूशन पढ़ने का कहकर घर से गायब हो गया और जब परिजनों ने टीचर के घर पर जाकर छानबीन करनी चाही, तो वहां से टीचर भी गायब निकली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में दोनों के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी है। वही परिवार ने बताया कि घर से कोई भी कीमती सामान गायब नहीं हुआ है। सिर्फ युवक की एक अंगूठी नहीं मिल रही है। पुलिस ने परिवार के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here