तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम के लेखक ने की आत्महत्या, भाई के अनुसार ब्लैक मेलिंग के हुए थे शिकार

0
521

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लेखक अभिषेक मकबाना 30 नवंबर को मुंबई के कांदिवली घर में आत्महत्या कर ली थी। उनके परिवार का दावा है कि अभिषेक साइबरक्राइम या ब्लैक मेलिंग के शिकार हुए थे। परिवार के लोगों का मानना है कि अभिषेक को काफी दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे थे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।

पुलिस के अनुसार अभिषेक ने अपनी आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें अपनी आर्थिक अव्यवस्थाओं को अपनी आत्महत्या का कारण बताया है। उन्होंने अपने इस सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफी मांगते हुए कहा था कि अब मैं हिम्मत हार चुका हूं।

पुलिस लगातार अभिषेक के बैंक की डिटेल चेक कर रही है और उन्हें अभी तक किसी प्रकार के किसी फ्रॉड के मामले में पता नहीं चला है। अभिषेक के परिवार के द्वारा जो फोन नंबर शेयर किए गए हैं उनसे भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभिषेक के भाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “भाई की मृत्यु के पश्चात मैंने उनके ईमेल चेक किए थे तो उन पर कई वीडियो कॉल से आई थी जो म्यांमार तथा बांग्लादेश की थी। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने एक ऐप के लोन भी लिया था। जिसकी व्याज दर 30% थी।” अभिषेक के भाई का कहना था कि मैंने भाई की कई फोन डिटेल्स कथा मैसेज चेक किए तो उनमें धमकी भरे मैसेज भी आए थे। मैसेज में लिखा था कि अगर तुमने हमारी पैसे नहीं चुकाए तो हम यह जानकारी सार्वजनिक कर देंगे। अभिषेक के दोस्तों को भी पैसे चुकाने के लिए कई बार कहा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here