कोरोना संक्रमण के चलते देश में प्रतिदिन कमाकर खाने वाले लोगों को उपलब्ध कराना एक बहुत बड़ी समस्या बन गई थी। जिस पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत भारत सरकार ने देश के करीब 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। हम आपको बता दें यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो 30 नवंबर 2020 तक इस योजना का लाभ उठा ले।
यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस जनकल्याणकारी योजना के तहत हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त बांटने की स्कीम 30 नवंबर को समाप्त होने वाली है।विभाग के अनुसार मुफ्त अनाज वितरण की इस योजना को आगे बढ़ाने के संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। लॉकडाउन के दौर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएमजीकेवाई की घोषणा की गई थी। जिसके द्वारा अप्रैल-मई तथा जून के लिए हर महीने हर एक राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज और हर एक राशन कार्ड परिवार को 1 किलो दाल देने का प्रावधान किया गया था बाद में इसे 5 महीने बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया।