सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बहुत बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने आज सुबह 11:04 AM पर यह कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई करेगी और मुंबई पुलिस को सीबीआई का सहयोग करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अब इस फैसले को चैलेंज नहीं कर सकती है और सीबीआई जो भी सहयोग मांगेगी इस केस में मुंबई पुलिस से वो सहयोग मुंबई पुलिस को देना होगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने यह भी कहा कि सुशांत के पिता द्वारा बिहार में जो एफ आई आर दर्ज कराया गया था, वह मान्य होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार सरकार को सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की मांग करने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के केस से जुड़े सारे सबूतों को सीबीआई को सौंप दी जाएं।
कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है। इसके साथ ही देश भर में खुशी का माहौल हो गया है। ट्विटर पर लोग इसे सच्चाई की जीत बता रहे हैं। सबसे पहले ट्विटर पर अनुपम खेर ने लिखा, “जय हो जय हो” यह लिखकर उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच पूरी होने पर अपनी खुशी जताई। इसके साथ ही सुशांत की बहन मितू ने भी सब का शुक्रिया किया।
जय हो.. जय हो.. जय हो.. 👍👏🙏 #CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 19, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के बाद से ही देश भर में उनके लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी। सुशांत का परिवार और बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस मांग को कोर्ट में चैलेंज किया गया था। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा था कि सुशांत केस में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है, मुंबई पुलिस इसके लिए काफी है। लेकिन अब कोर्ट ने जब यह फैसला सुना दिया है तो महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती नहीं दे सकती है।