अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 10 दिन से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इसी बीच बुधवार को उनकी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sushant’s Final Postmortem Report) सामने आ गई है, जिसके अनुसार सुशांत की मौत एस्फिक्सिया (Asphyxia) यानी दम घुटने से ही हुई है। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद तीन डॉक्टरों द्वारा एक प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई थी, और उस रिपोर्ट में भी मौत का कारण दम घुटना ही बताया गया था।
पाँच डॉक्टर्स द्वारा साइन की गई इस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य कई खुलासे भी किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की बॉडी पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं और उनके नाखून भी बिल्कुल साफ है। इस बात से यह बात साफ है कि उन्होंने आत्महत्या ही की है। सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुंबई के कपूर अस्पताल में तैयार की गई है और इसकी कॉपी मुंबई पुलिस को सौंपी जा चुकी है। बहरहाल उनके कुछ इंटर्नल पार्ट्स की जाँच की जा रही है, जिसके आधार पर विसरा रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
और पढ़ें: राखी सावंत के सपने में आए सुशांत, कहा उनकी कोख से दोबारा लेंगे जन्म
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रहीं थी, जिसमें कहा जा रहा था पूरी प्लानिंग के साथ सुशांत का मर्डर किया गया है। फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस तरह की सभी बातों पर विराम लगा दिया है और अब पुलिस सुशांत की मौत से संबंधित फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी भी कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अब तक कुल 23 लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिनमें सुशांत के घरवाले, उनके करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम शामिल है।