सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग हुई खारिज, 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने रिया पर कराया था मुकदमा दर्ज

सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई थी। जिस को ठुकराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस को अपना काम करने दिया जाए। जस्टिस ने कहा कि यदि आपके पास कोई ठोस सबूत है तो आप बॉम्बे हाईकोर्ट जाएं।

0
426

सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रतिदिन नए खुलासे होते जा रहे हैं। 25 जुलाई को सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया। जैसे ही मीडिया में यह बात फैली कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, शक की सारी उंगलियां रिया चक्रवर्ती की ओर उठने लगीं। मगर आज सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को ठुकरा दिया जिसमें सुशांत सिंह राजपूत मामले के लिए सीबीआई जांच करने की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने कहा कि यदि आपके पास कोई ठोस सबूत है तो आप मुंबई हाई कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन मुंबई पुलिस को अपना काम करने दे। गौरतलब है कि इससे पहले कई नेता और अभिनेता इस मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और बिहार के नेता पप्पू यादव शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

और पढ़ें: सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, 15 करोड़ की धोखाधड़ी समेत लगाए 16 गंभीर आरोप

दैनिक भास्कर के सूत्रों के अनुसार सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी। उस दिन उन्होंने बताया था कि यह रिया चक्रवर्ती ने मेरे बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं और उसके बाद लगातार वह मेरे बेटे को डरा धमका रही थी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का आर्थिक शोषण किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here