बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को आज एक साल हो गया है। आज के दिन सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से उनके फैंस आज भी उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड करना नहीं भूलते हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुशांत की कई वीडियोस और तस्वीरें सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सुशांत लगातार किताबें पढ़ रहे हैं। दरअसल दिवंगत अभिनेता को किताबें पढ़ने का काफी शौक था। वह किताबों के दीवाने थे। उन्हें जब भी कभी समय मिलता था, वह किताब पढ़ने के लिए बैठ जाया करते थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने बताया था कि उन्होंने अपने घर में एक छोटा सा कोना लाइब्रेरी के रूप में तब्दील किया है, जिसमें वह कभी भी जाकर किताबें पढ़ते रहते हैं। सुशांत वहाँ हर तरह की किताब पढ़ते थे। उन्हें साइंस की किताबों से लेकर बॉलीवुड मेगजिन पढ़ने का भी शौक था। सुशांत ने इंटरव्यू में बताया था कि जब भी वो कहीं बाहर शूटिंग करने जाते हैं और अगर उन्हें घूमने का मौका मिलता है, तब वो किसी लाइब्रेरी में जाकर बुक उठाकर इंडिया ले आते थे, जिसे वह अपने घर में पढ़ते थे। इसके साथ ही वह सफर के दौरान भी बुक पढ़ना काफी पसंद करते थे।
वही खबर इस प्रकार की भी आती है कि जब लॉकडाउन के दौरान सुशांत अकेले थे, तब भी वह किताब के सहारे अपना समय काटते थे। अकेलेपन में भी उनका सबसे बड़ा सहारा किताब हुआ करता था।
हम आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत बेहद टैलेंटेड एक्टर थे। बॉलीवुड में आने से पहले वह दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। बॉलीवुड में काम करने के सपने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी और फिर मुंबई का सफर तय किया था। कई ऑडिशनों के बाद उन्हें अपना पहला सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ मिला था। इस सीरियल में उन्होंने तकरीबन 4 साल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ काम किया। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘काई पो चे’ में काम करने का मौका मिला था, जिसके बाद सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था । सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। हालांकि उनके परिवार की ओर से दावा किया जा रहा कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी, जिसके बाद सीबीआई अभी भी इस केस की जांच कर रही है।