भारत कोवैक्सीन में 617 प्रकार के कोरोना स्ट्रेन को बेअसर करने की ताकत, जानिए क्या है पूरा मामला

व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फोसी ने ये दावा किया है कि भारत की कोवैक्सीन कोरोना के 617 प्रकार पर प्रभावी है। फौसी ने कहा, 'इसलिए, भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं, उसके बावजूद टीकाकरण इसके खिलाफ बहुत-बहुत प्रतिकारक हो सकता है।'

0
453
चित्र साभार: ट्विटर @BharatBiotech

“देख ले संसार भारत शक्ति का अवतार है!” चारों ओर नेगेटिव खबरों के बीच अब बहुत सारी ऐसी खबरें सामने आने लगी है जो हिंदुस्तानियों के लिए गर्व का विषय है। वर्तमान में व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौसी ने ये दावा किया है कि भारत की कोवैक्सीन कोरोना के 617 प्रकारों पर प्रभावी है। उनका कहना है कि इसीलिए भारत में हम जो मुश्किल हालात देख रहे हैं उसके बावजूद टीकाकरण इसके खिलाफ बहुत प्रतिकारक साबित हो सकता है। फौसी ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जहां हमें रोजाना अब भी आंकड़े मिल रहे हैं, लेकिन सबसे ताजा आंकड़ों में कोविड-19 मरीजों के खून के सीरम और जिन लोगों को भारत में इस्तेमाल होने वाला कोवैक्सीन टीका दिया गया है उनको शामिल किया गया है। यह 617 प्रकारों को बेअसर करने वाला पाया गया है।’

राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ साझेदारी में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को तीन जनवरी को मंजूरी मिली थी। परीक्षण के परिणामों में बाद में सामने आया कि यह टीका 78 फीसद तक प्रभावी है।
व्हाइट हाउस के कोविड रिस्पांस सीनियर एडवाइजर डा.एंडी स्लेविट ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम कुछ और जरूरी रॉ मैटीरियल और वैक्सीन बनाने के लिए भारत तक पहुंचाया जाए। इससे भारत को काफी मदद होगी। हम इस कठिन समय में भारत के साथ हैं। उन्होंने कहा कि एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन भी बेहद सुरक्षित व प्रभावशाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here