भारत में सबसे कोरोना की शुरुआत हुई है, तब से ही एक्टर सोनू सूद लोगों की लगातार मदद करते आ रहे हैं। भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया है, लेकिन सोनू की मदद अभी तक खत्म नहीं हुई है। अभी भी लोग उन्हें सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर चाहे वह ट्विटर हो इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक हो उस पर एक मैसेज करके अपने लिए मदद मांग रहे और सोनू सूद ने अपने मदद तुरंत दे भी रहे हैं। सोनू भी कई बार बोल चुके हैं कि जब तक उनसे होगा तब तक वह लोगों की मदद करते रहेंगे।
इसी बीच सोनू सूद से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि कोलकाता के कुछ पंडालों में कोविड-19 को ध्यान रखते हुए और सोनू सूद के कोरोना काल के समय किए कामों से खुश होकर वहां के कुछ पंडालों में सोनू के नाम के थीम बनाए गए हैं। कोलकाता के केस्टोपुर प्रफुल्ल कानन पचीम अदीबश ब्रिंडो पूजा में एक पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति लगाई गई है। हालांकि कुछ खबरों की मानें तो सोनू खुद भी कोलकाता जाकर उस पंडाल के दर्शन कर सकते हैं, क्योंकि सोनू सूद के लिए काफी सम्मान की बात होगी कि अब उनके नाम के थीम पर पंडालों में पूजा हो रही है।
हम आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनू सूद को उनके नेक कामों के लिए सम्मानित किया गया है। इससे पहले सोनू सूद को संयुक्त राष्ट्र संघ के अवार्ड से भी नवाजा गया है, सोनू कई बार बता चुके हैं कि उन्होंने जो भी किया है, अपनी खुशी के लिए किया है और जब जनता उन्हें प्यार दे रही है, तो उन्हें इसके अलावा और किसी भी सामान की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सोनू सूद ने अभी तक कई बच्चों को विदेश से वापस भारत लेकर आए हैं, इसके साथ ही भारत के अलग-अलग गांवों और शहरों में लोगों की मदद की है।
Image Source: Tweeted by @SonuSood