प्रशांत किशोर बनकर लोगों को कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ भड़का रहा है कोई, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

खुद को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ कुछ राजनीतिक नेताओं को उकसाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

0
539

एक तरफ कांग्रेस पार्टी अपनी भीतरी कलह से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाहरी लोग भी कांग्रेस को तोड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोग खुद को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नेताओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि कुछ अज्ञात लोग खुद को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के खिलाफ बोलने के लिये कह रहे हैं।

पंजाब पुलिस ने कहा कि बीते पांच-सात दिन से मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार बनकर नेताओं को फोन कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ लुधियाना में भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि ये अज्ञात लोग किशोर बनकर नेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देने और उनके नेतृत्व की आलोचना के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि ये लोग राजनीतिक नेताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर वे उनकी सलाह पर काम करते हैं तो वह दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ मामला उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here