अब तक उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए शादी विवाह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइंस

कोरोना ने यूपी में संक्रमण का नया रिकार्ड बना दिया है। शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 12787 नए केस सामने आए। तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखकर योगी सरकार ने यूपी के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बलिया और गोरखपुर शामिल हैं। 

0
433

देशभर में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने अपना एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में 12787 नए मामले सामने आए। तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण के इन्हीं मामलों को देखकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है उनमें बरेली, मेरठ,मुजफ्फरनगर, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बलिया तथा गोरखपुर शामिल है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि कोरोना से बचाव के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। बचाव के लिए प्रेरित करने के साथ ही सद्भावनापूर्वक प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में कहा कि जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे शादी-विवाह या अन्य कोई भी सार्वजनिक आयोजन रात्रि 9 बजे तक सम्पन्न कर लिए जाएं। मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के बचने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उन्हें उठाया जाये। उन्होंने कहा है कि जिलों में कोविड केस की संख्या का आकलन कर नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम अपने स्तर से लें। बेठक में उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। जांच और टीकाकरण के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। डीएम और सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि जांच और टीकाकरण में किसी को भी दिक्कत न आए। कोविड मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। अस्पतालों में उपलब्ध 108 एम्बुलेंस की संख्या में से आधी कोविड में लगाई जाएं। उनका प्रयोग अन्य कार्य में न किया जाए। हर संक्रमित के कम से कम 25 संपर्कियों की जांच हो और एंटीजन टेस्ट के सापेक्ष 60 फीसदी आरटीपीसीआर कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here