सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो शिवसेना कार्यकर्ताओं का है। दरअसल वीडियो में बताया गया है कि वह सोलापुर का है, जिसमें शिवसेना कार्यकर्ता बीजेपी के एक बुजुर्ग एक बुजुर्ग नेता पर काली स्याही फेंक रहे हैं और उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार वीडियो में तकरीबन 10 से 15 शिवसेना कार्यकर्ता हैं और एक अकेला बीजेपी नेता है, जिसके ऊपर सबसे पहले शिवसेना कार्यकर्ता काली स्याही फेंकते हैं। उसके बाद उसे लपड थप्पड़ मारते हैं। वही वहां मौजूद लोग सिर्फ इस बात का तमाशा देख रहे हैं।
#WATCH I Maharashtra: Shiv Sena workers allegedly pour black ink on a BJP leader and forced him to wear a saree after the latter criticised Chief Minister Uddhav Thackeray, in Solapur pic.twitter.com/gdtL9gChT1
— ANI (@ANI) February 7, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना कार्यकर्ता ना सिर्फ बुजुर्ग पर काली स्याही काली स्याही पर काली स्याही काली स्याही बुजुर्गों पर काली स्याही काली स्याही पर काली स्याही काली स्याही फेंक रहे हैं, बल्कि उसे जबरदस्ती साड़ी भी पहना रहे हैं रहे हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ पुलिस वाले जब उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, तो शिवसेना कार्यकर्ता उनके साथ भी मारपीट कर रहे हैं। कुछ खबरों की मानें तो बीजेपी नेता के साथ इस तरह का क्रूर व्यवहार शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बस इसलिए किया, क्योंकि बीजेपी नेता ने किसी मुद्दे पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना के कामों की निंदा कर दी थी, जिसके बाद उन्हें इस तरह का बेतुका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
हम आपको बता दे ऐसा पहली बार नहीं है, जब शिवसेना कार्यकर्ता का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है। अभी कुछ महीने पहले ही एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के साथ भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इसी तरह की बदसलूकी करते हुए मारपीट की थी। क्योंकि उसने एक चुटकुला व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया था, जिसमें महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का मजाक बनाया गया था। इसी वजह से रिटायर आर्मी ऑफिसर और उनके परिवार ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में इमरजेंसी लगाने की मांग की थी, क्योंकि वह शिवसेना कार्यकर्ताओं की हरकतों से तंग आ गए थे और अब फिर इस तरीके का वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है।