शिवसेना नेता ने कहा, अपने पिता की दो शादी से आहत थे सुशांत, अंकिता लोखंडे की भी होनी चाहिए जाँच

शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उनका कहना है कि सुशांत अपने पिता की दूसरी शादी से आहत थे और साथ ही उन्होंने अंकिता लोखंडे से पूछताछ की बात भी कही है।

0
978

शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सुशांत सिंह राजपूत के केस से संबंधित कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि सुशांत के अपने पिता और परिवार वालों के साथ अच्छे संबंध नहीं थे, साथ ही वे अपने पिता की दूसरी शादी से भी नाखुश थे। संजय राउत की इन सब बातों को बेबुनियाद बताते हुए सुशांत के चाचा डॉक्टर डी.के. सिंह ने कहा है कि ये सब बातें उन्हें बदनाम करने के लिए की जा रही हैं और के.के. सिंह (सुशांत के पिता) की केवल एक ही शादी हुई थी।

इसके अलावा भी संजय राउत ने अपने लेख में कई बातों का ज़िक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि सुशांत की ज़िन्दगी में दो लड़कियां आई थी, एक अंकिता लोखंडे और दूसरी रिया चक्रवर्ती। हर कोई रिया चक्रवर्ती को निशाना बना रहा है, जबकि वह सुशांत के साथ ही थी। अंकिता और सुशांत का रिश्ता क्यों खत्म हुआ और क्यों वह इतने अच्छे अभिनेता को छोड़कर चली गई, इस मामले की भी जाँच होनी चाहिए।

संजय का कहना है कि सुशांत एक अभिनेता बनने मुंबई आए थे और एक समय के बाद उन्होंने अपना आशियाना यहीं बसा लिया। पिछले कुछ सालों में वे कितनी बार उनके परिवार वाले उनसे मिलने आए या वे कितनी बार पटना गए, इन सबके बारे में कोई बात नहीं कर रहा। संजय राउत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार बेवजह मुंबई पुलिस का नाम खराब कर रही है। उन्होंने मुंबई पुलिस को सर्वश्रेष्ठ जाँच एजेंसी बताते हुए आगे लिखा कि मुंबई हमले की जाँच के बाद अजमल कसाब को फांसी दी गई और शीना बोरा हत्या कांड में भी गुनहगारों को सजा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here