शेहला रशीद के पिता ने लगाये बेटी पर गंभीर आरोप, कहा, “मेरी बेटी को देश विरोधी काम करने के लिए यूएस से मिलती है फंडिंग”

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के पिता ने अपनी ही बेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी को देश विरोधी कार्य करने के लिए यूएस से फंडिंग मिलती है।

0
408

जवाहरलाल यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा और जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता शेहला रशीद के पिता ने अपनी बेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी बेटी पर आरोप लगाकर कहा है कि शेहला को देश विरोधी एक्टिविटी के लिए बाहरी देशों से फंडिंग आती है। उन्होंने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखित शिकायत करके जांच की भी मांग की है। शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने जम्मू में सोमवार की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा, “शेहला के खातों की जांच होनी चाहिए, अगर वह एनजीओ चला रही है और कुछ काम नहीं करती तो उसके पास पैसा कहां से आया?” उन्होंने आगे कहा, “अगर उसके सारे खातों की जांच की जाएगी तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।”

अब्दुल रसीद का कहना था, “मैं एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हूं… मैंने शेहला को इन सब से दूर रहने को भी कहा था, मगर वह नहीं मानी। पहले कश्मीर के पूर्व विधायक और अलगाववादी बोली बोलने वाले इंजीनियर रशीद को जेएनयू में बोलने का मौका क्यों दिया? मेरी बेटी लेफ्ट पार्टी की एक्टिव सदस्य थी और वह मेरठ से चुनाव लड़ने वाली थी। शेहला को कहां से कैसे और क्यों फंडिंग की जाती है? इसकी भी जांच होनी चाहिए, उसे यूएस में बैठे कुछ अलगाववादी फंडिंग करते हैं।”

अपने पिता के आरोपों पर शेहला ने कश्मीर से ट्वीट किया और कहा, “मेरे जीव वैज्ञानिक पिता झूठ बोल रहे हैं, वह मेरी मां को मारते पीटते हैं। उनके खिलाफ हम शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं। वहीं शेहला के पिता का कहना है कि उन्हें धमकी मिली है इसी कारण वह कश्मीर से जम्मू आए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here