काशी में मनाई पीएम मोदी ने देव दीपावली, भारतीय संस्कृति के लिए संजीवनी देने वाला था पीएम का संबोधन

कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली के उत्सव पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वहां पर सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण किया। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के धाम में पूजा अर्चना की और भोलेनाथ का अभिषेक किया। लाइट शो देखने के पश्चात उन्होंने काशी वासियों को संबोधित भी किया।

0
435
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और देव दीपावली के महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज वाराणसी सिक्स लाइन हाईवे का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देव दीपावली के दिन वाराणसी में भगवान विश्वनाथ की पूजा अर्चना की और उसके पश्चात लाइट शो का आनंद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान काशी वासियों को संबोधित भी किया।

आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की कुछ प्रमुख बातें:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कोरोना काल ने भले ही काफी कुछ बदल दिया है लेकिन काशी की उर्जा,भक्ति,शक्ति उसको कोई थोड़े बदल सकता है। सुबह से काशीवासी स्नान ध्यान और दान में ही लगे रहते हैं। काशी वैसे ही जीवंत है,काशी की गलियां वैसी ही उर्जा से भरी है, काशी के घाट वैसे ही देदीप्यमान है यही तो मेरी अविनाशी काशी है!”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब त्रिपुरासुर नामक दैत्य ने पूरे संसार को आतंकित किया था,तब भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन उसका अंत किया था।आतंक अत्याचार और अंधकार के उस पथ पर देवताओं ने महादेव की नगरी में अाकर दिए जलाए थे,दिवाली मनाई थी।इसीलिए इस दिन को देव दीपावली के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह देवता कौन है? यह देवता तो आज भी है,आज भी यह देवता बनारस में दीपावली मना रहे हैं… संतों ने लिखा है कि काशी के लोग ही देव स्वरूप है।काशी के यह नर नारी तो देवी और शिव के ही रूप है इन 84 घाटों पर इन लाखों दीपों को आज भी देवता ही प्रज्वलित कर रहे हैं देवता ही यह प्रकाश फैला रहे हैं। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान भारत के शहीदों को याद करते हुए कहा, “यह दीपक उनके लिए भी जल रहे हैं जो देश और जन्मभूमि के लिए बलिदान हुए!… यह पल भावुक कर जाता है देश की रक्षा में अपनी शहादत को देने वाले अपनी जवानी खपाने वाले अपने सपनों को मां भारती के चरणों में बिखेरने वाले हमारे सपूतों को नमन करता हुँ!… साथियों चाहे सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हो,विस्तारवादी ताकतों का दुस्साहस हो या देश के भीतर को तोड़ने वाली साजिशें हो,भारत आज सबका जवाब दे रहा है और मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here