शाहनवाज हुसैन ने साधा शिवसेना पर निशाना, शिवसेना को बताया मुस्लिम लीग

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन ने केंद्र और राज्य के रिश्ते कमजोर होने का दावा करने को लेकर शिवसेना पर पलटवार किया है। शाहनवाज हुसैन का कहना है कि शिवसेना मुस्लिम लीग की भाषा बोल रही है। शिवसेना इस समय कांग्रेस की गठबंधन में है और लगता है कि उस पर कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग के विचारों का असर होने लगा है।

0
366
चित्र साभार @AHindinews

गठबंधन टूटने के बाद से भाजपा और शिवसेना के बीच की दूरियां बढ़ती जा रही है। पहले एक दूसरे पर चोरी छुपे आरोप लगाने वाली पार्टियां अब खुले में एक दूसरे पर आरोप मड़ने का काम कर रही हैं। शिवसेना के द्वारा केंद्र और राज्य के रिश्ते कमजोर होने का दावा करने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, “शिवसेना मुस्लिम लीग की भाषा बोल रही है। शिवसेना इस समय कांग्रेस के साथ गठबंधन में है और लगता है कि उस पर कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग के विचारों का असर होने लगा है।” शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा, “शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार तक चला नहीं पा रही और अब इस तरह की भाषा बोल रही है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

हम आपको बता दें इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा था कि केंद्र तथा राज्य के संबंध खराब हो रहे हैं। शिवसेना ने सामना में लिखा कि अगर केंद्र सरकार यह समझ नहीं पाई कि वह राजनीतिक लाभ लेने के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रही है, तो ज्यादा दूर नहीं है जब यहां के सभी राज्य सोवियत संघ की तरह टूट जाएंगे। संपादकीय में चीन के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने लिखा कि हम चीनी सैनिकों को तो बाहर धकेल नहीं पाए, लेकिन चीनी निवेश जरूर बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here