वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, सर्दियों में कोरोना के साथ होगा सीजनल फ्लू का डबल अटैक

वैज्ञानिकों ने इस सर्दियों में लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाली सर्दियों में डबल महामारी (Twindemic) जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिसके चलते हालात और बिगड़ सकते हैं।

0
370

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिन देशों ने इस वैश्विक महामारी से छुटकारा पा लिया था, उन देशों में इसकी वापसी फिर से होनी शुरू हो गयी है। न्यूजीलैंड उनमें से एक है। न्यूजीलैंड में कोरोना के मामले फिर से आने शुरू हो गए हैं। जिसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने आने वाले समय में लोगों को और सावधान रहने की चेतावनी दी हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाली सर्दियों में डबल महामारी (Twindemic) जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। विश्व भर के कई देशों को कोरोना के साथ सीज़नल फ्लू का सामना भी करना पड़ सकता है। वैज्ञानिकों ने इस स्थिति को Twindemic नाम दिया है।

सर्दियों में फ्लू का फैलना आम बात माना जाता है। अस्पतालों में इस फ्लू के चलते हर दिन कई मरीजों को भर्ती होना पड़ता है। वहीं इस समय कोरोना ने भी हर जगह कहर मचा रखा है। ऐसे में सर्दियों में अस्पतालों की स्थिति और भी बिगड़ सकती है। सीज़नल फ्लू और कोरोना के लक्षण भी एक जैसे हैं जिस वजह से डॉक्टर्स को फ्लू और COVID के मरीजों की पहचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फ्लू के मरीजों को इलाज के लिए फ्लू शॉट दिए जाते थे जो इस साल संभव नहीं होने वाला। जिस वजह से इस सर्दियों में सीज़नल फ्लू के मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here