चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हुई सानिया, मां बनने के बाद पहली बार खेलने वाली थी ग्रैंड स्लैम

0
393

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम (grand slam 2020) से भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा बाहर हो गई हैं। अब सानिया इस बड़े टूर्नामेंट हिस्सा नहीं ले पाएंगी। चोट की वजह से सानिया को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि सानिया मां बनने के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब खेलने जा रहीं थीं लेकिन काफ में लगी चोट के चलते उन्हें ग्रैंड स्लैम (grand slam 2020) से बाहर होना पड़ा है। सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ उतरने वाली थीं। लेकिन कुछ ही समय पहले उन्होनें मैनैजमेंट को चोट की जानकारी दी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सानिया ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा ‘दुर्भाग्यवश, मेरी यह छोटी सी चोट तब उभर कर आई जब मैं होबार्ट फाइनल में अपना टॉप गेम खेल रही थी। चोट में अब पहले के मुकाबले आराम है और मैं महिला युगल खेलने के लिए तैयार हूं। मुझे हालांकि अफसोस है कि मैं मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी नहीं बना पाई’। गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और नाडिया ने मिलकर हाल ही में होबार्ट इंटरनेशनल में वुमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया था। उस मुकाबले में उन्होनें 2-6 और 0-1 से चीन की Xinyun Han और Lin Zhu को हराया था।

Image Source: Tweeted by @HobertTennis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here