काफी दिनों के इंतजार के बाद भारत में स्वदेशी कोरोना की वैक्सीन का इमरजेंसी ट्रायल चल रहा है। कोरोना की इस वैक्सीन को लेकर भारत के लोग काफी आशान्वित हैं लेकिन भारत के कई विपक्षी दल कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख रुप से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का नाम शामिल है। विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,”देश में इस समय बैक्सीन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति हो रही है,उससे दुखद और कष्टदायक कुछ नहीं हो सकता।UNO और WHO तक भारत से खुश है लेकिन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नहीं… विपक्ष ऐसे विषय रख रहा है,जिससे वैक्सीन का आविष्कार छोटा हो सके।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी कहा है, “कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को किसी भी भारतीय चीज पर गर्व नहीं…उन्हें इस बारे में आत्मालोकन करना चाहिए की कोविड-19 पर उनके झूठ का नेत्र स्वार्थ वाले समूहों द्वारा अपने एजेंडा के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जाएगा?” जेपी नड्डा का कहना है कि देश जब भी कुछ सफलता हासिल करता है तो विपक्षी पार्टी उन्हें लोग उपलब्धियों का मजाक उड़ाने लगती हैं, कांग्रेस पार्टी इसके लिए बेबुनियाद सिद्धांतों का सहारा लेती है।