उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की राजनीति का हाल, पिता बलात्कारियों को माफ करना चाहते हैं और बेटा उपद्रवियों के केस वापस लेना

समाजवादी पार्टी प्रमुख की ओर से यह कहा गया है कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो CAA तथा NRC में दंगे करने वाले लोगों पर से मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

0
420
चित्र साभार: ट्विटर @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के कारनामों से कौन परिचित नहीं है? चाहे बूथ कैपचरिंग कराकर प्रदेश में छोटे-छोटे चुनावों को जीतना हो,चाहे नौकरियों में मोटा पैसा खाना हो या फिर एक वर्ग विशेष को अपराधों में खुली छूट दे देना हो। ऐसे कई कारनामे हैं जिनके लिए समाजवादी पार्टी को अनंत काल तक याद किया जाएगा। आप सभी ने कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का बयान सुना होगा। जिसमें उन्होंने कहा था, “बलात्कारियों से गलती हो जाती है उन्हें माफ कर देना चाहिए!”

वास्तव में यह केवल एक बयान नहीं था यह उनकी पार्टी की वास्तविकता थी। यह वास्तविकता तब सामने आई जब समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने लोकसभा में लोकसभा के स्पीकर के बारे में एक ऐसी टिप्पणी की जो वास्तव में किसी महिला के लिए शोभनीय नहीं है। इसके अलावा उनकी पार्टी की नेता आजम खान ने एक बार अपनी पूर्व प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में भी एक ऐसी ही अभद्र टिप्पणी की थी।

लेकिन आज अखिलेश यादव की पार्टी का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि एक बार फिर अखिलेश यादव ने सिद्ध कर दिया है “बाप एक नंबरी तो बेटा 10 नंबरी ” पिता बलात्कारियों को माफ कराना चाहते थे तो बेटा उपद्रवियों को माफ कराना चाहता है। आज मुनव्वर राना की बेटी ने समाजवादी पार्टी का दामन क्या थामा? समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने कह दिया कि अगर हमारी सरकार आएगी तो CAA/NRC दंगों के दौरान जिन अपराधियों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

यानी कि जिन लोगों ने प्रदेश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बसों को जलाया, लोगों के खून पसीने की मेहनत को आग में झोंक दिया, समाजवादी पार्टी अगर सत्ता में आएगी तो उनके सभी मुकदमे वापस लेगी और उन्हें सम्मान सहित उनके घर वापस भेज देगी। समाजवादी पार्टी की यही सोच है कि कभी प्रदेश में सरकार बनाने वाली पार्टी आज खत्म होती दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here