रूस ने किया कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा

0
455
प्रतीकात्मक चित्र

इन दिनों कोरोना सभी के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। कोरोना के डर ने आम लोगों के जीवन मे प्रभाव तो डाला ही है। इसके साथ ही इसने लोगों के अंदर डर भी उत्पन्न कर दिया है। कहीं जाने से पहले, कुछ खाने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर सभी देश इसका तोड़ ढूंढने के हर सम्भव प्रयास कर रहें है। अब हाल ही में रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है।

मास्को स्थित सेचेनोव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि, उन्होंने वैक्सीन के परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस दावे के मुताबिक, सभी परीक्षण पूर्ण करने वाली यह पहली वैक्सीन बन गई है। इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने बताया, 18 जून को इस वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया गया था। जिन लोगों पर यह टीका इस्तेमाल किया गया था, उनके एक समूह को बुधवार को और दूसरे समूह को 20 जुलाई को छुट्टी दी जाएगी।

सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल और वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव के अनुसार, अध्ययन के इस चरण का उद्देश्य मनुष्यों पर टीके की सुरक्षा को जांचना था जो सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। अब इसके बाद यूनिवर्सिटी एक और योजना पर काम कर रही है। इसमें वायरस के साथ महामारी की स्थिति और वैक्सीन को बड़ी मात्रा में उत्पादन किए जाने की संभावना है। वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना वायरस की 160 वैक्सीन पर काम चल रहा है। WHO के मुताबिक, 21 वैक्सीन क्लिनिकल इवैलुएशन की स्टेज में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here