ब्राह्मणों के समर्थन में उतरी मायावती, बोली, “भाजपा सरकार कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे ब्राह्मण समाज भयभीत हो”

विकास दुबे प्रकरण के बाद ब्राह्मण समाज में अचानक एक अशांति उत्पन्न हो गई है। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि भाजपा सरकार कोई भी ऐसा कदम ना उठाए जिससे ब्राह्मण समाज भयभीत हो।

0
635

उत्तर प्रदेश में विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद एक अजीब सी हलचल उत्पन्न हो गई है। विकास दुबे के सभी साथी जिनका एनकाउंटर हुआ है वे सभी ब्राह्मण थे। हालांकि सभी का यही कहना है कि अपराधी की कोई भी जाति नहीं होती है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों के मन में एक अजीब सी अशांति उत्पन्न हो गई है।

लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि योगी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है। इस मामले पर आज मायावती ने अपना पक्ष खुलकर सामने रखा है। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार को तथ्यों के आधार पर कार्य करना चाहिए। उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ब्राह्मण समाज को लगे कि वे उत्तर प्रदेश में असुरक्षित हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार को चेताया है कि कुछ गलत व्यक्ति के कुकर्मों को पूरे समाज से जोड़ना गलत है। सरकार तथ्यों के आधार पर ही कोई कार्रवाई करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here